फिरोजाबाद, दिसम्बर 24 -- सहायक नगर आयुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप टैक्स वसूली में कमी मिलने पर नाराजगी जताई है तथा उन्होंने सभी राजस्व निरीक्षक एवं संग्रहकर्ताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 90 दिनों में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत वसूली नहीं की तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। सहायक नगर आयुक्त अपने कार्यालय में टैक्स वसूली की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा बैठक के दौरान सहायक नगर आयुक्त निहालचंद ने बताया कि राजस्व निरीक्षकों के अलावा संग्रहकर्ताओं द्वारा अभी तक जो वसूली की गई है वह 30 प्रतिशत से भी कम है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल को निर्देश दिए थे वह सभी राजस्व निरीक्षक एवं संग्रहकर्ताओं को तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...