जौनपुर, जुलाई 9 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। जलालपुर क्षेत्र के सुरहुरपुर गांव में जमीन विवाद का निस्तारण करने गए राजस्व टीम के साथ कुछ लोगों ने दुर्व्यवहार किया। काम भी नहीं करने दिया। इस ममाले में लेखपाल की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव निवासी जिलाजीत पुत्र भजनी लाल का अपने पड़ोसी सुधीर कुमार से जमीन का विवाद चल रहा था। जिलाजीत ने एसडीएम सदर के यहां प्रार्थनापत्र देकर मामले का निस्तारण करवाने की मांग किया था। एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार तथा लेखपाल शिवराज मौके पर स्थलीय तथा अभिलेखीय जांच के लिए के लिये पहुंच गए। जब वे मौके पर पहुंचे तब दूसरे पक्ष के लोगों ने लेखपाल का फीता फेंक दिया। आरोप है कि काम नहीं करने दिया। राजस्व टीम से दुर्व्यवहार भी किया। लेखपाल शिवराज चौहान ने सुधीर और आनंद पुत्र ...