अल्मोड़ा, सितम्बर 11 -- द्वाराहाट। डीएम आलोक कुमार पांडे के निर्देश और एसडीएम सुनील कुमार राज की देखरेख में गुरुवार प्रशासन की टीमों ने राजस्व क्षेत्रों में भांग की खेती नष्ट की। टीम ने जैतोली, जाजली, तकुल्टी में बड़ी मात्रा में भांग की खेती खत्म की। एसडीएम ने बताया कि अभियान में दस नाली भूमि से भांग की खेती हटाई गई है। अभियान में राजस्व कर्मचारियों के साथ पीआरडी जवान और प्रधान शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...