बक्सर, जनवरी 20 -- पेज चार की लीड के साथ ----- रफ्तार फार्मर रजिस्ट्री बनाने की धीमी गति पर विशेष सचिव ने जताई नाराजगी डुमरांव व नावानगर अंचलों में अफसरों के साथ बैठक कर दिए टिप्स फोटो संख्या- 12, कैप्सन- मंगलवार को डुमरांव प्रखंड के चिलहरी गांव में फार्मर रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण करते राजस्व विभाग के विशेष सचिव अरुण सिंह। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। राजस्व विभाग के विशेष सचिव अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को डुमरांव, नावानगर और ब्रह्मपुर अंचल में चल रहे फार्मर आईडी शिविरों का निरीक्षण किया। आईडी बनाने की धीमी गति पर विशेष सचिव ने नाराजगी जाहिर की। इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। डुमरांव प्रखंड के चिलहरी पंचायत में पहुंच कर विशेष सचिव ने फार्मर रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान नावानगर और ब्रह्मपुर अंचल के शिविरों का भी जायजा लिया...