दरभंगा, दिसम्बर 30 -- दरभंगा। समाहरणालय सभागार में मंगलवार को डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में हनुमाननगर एवं केवटी अंचल के अंतर्गत संचालित राजस्व कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान दाखिल-खारिज, परिमार्जन, भूमि मापी, अभियान बसेरा, आधार सीडिंग एवं राजस्व वसूली आदि बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए डीएम ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने दोनों अंचलों के सीओ को निर्देश दिया कि सभी लंबित आवेदनों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करें जिससे आम जनता को समयबद्ध सेवाएं प्राप्त हो सकें। सीओ को रिवर्ट किए गए आवेदनों को सत्यापन कर लेने का निर्देश दिया। राजस्व कर्मचारी को रिवर्ट किए गए आवेदन में रैयतों से मिलकर आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। कहा कि अनावश्यक रूप से रैयतों का आवेदन रिवर्ट नहीं करेंगे। सुनिश्चित करें कि कम से कम आव...