अयोध्या, सितम्बर 6 -- सोहावल संवाददाता के मुताबिक नदी के किनारे बसे स्थानीय ग्रामीणों सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मांझा कला के लोग चिंतित है। एसडीएम सोहावल सविता राजपूत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मांझा कला की स्थिति पर निरंतर निगरानी बनाए हुई हैं। उन्होंने राजस्व कर्मियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने का निर्देश दिया। इसी क्रम में क्षेत्रीय लेखपाल विशाल सिंह मांझा कला बैरागी यादव, अनुज यादव,रामतीरथ, ध्रुव यादव के साथ नाव पर बैठकर बाढ़ के स्थित का जायजा लिया और एसडीएम को स्थित से अवगत कराया। विशाल सिंह ने बताया कि मांझा कला गांव के चारों तरफ पानी भरा हुआ है। किसी प्रकार की असुविधा लोगों में नहीं है। एसडीएम सविता राजपूत ने बताया कि क्षेत्रीय राजस्व कर्मियों की निगरानी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगाई गई है। उन्ह...