बोकारो, दिसम्बर 25 -- पेटरवार अंचल के राजस्व उपनिरीक्षक दिनेश्वर मांझी के असामयिक निधन पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय चंदनकियारी में शोक सभा आयोजित की गई। मृतक के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। सीओ रवि कुमार आनंद ने बताया कि पेटरवार के राजस्व उपनिरीक्षक दिनेश्वर मांझी के असामयिक निधन की सूचना के पश्चात मृतक के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। उन्होंने अपने शोक संदेश में बताया कि प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान दें और संकट की इस घड़ी में परिवार के सदस्यों को पीड़ा सहन करने की ामता प्रदान करें। मौके पर बीडीओ अजय कुमार वर्मा,राजस्व उपनिरीक्षक लाल मोहन राम,प्रभारी सीआइ समेत अन्य कर्मीगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...