गंगापार, जुलाई 13 -- ग्रामीणों की शिकायत पर मेजा तहसील से बरी गांव पहुंची राजस्व टीम ने गुम रही चकमार्ग संख्या 240 की नाप कर खाली करवा दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ एसीपी मेजा संत प्रसाद उपाध्याय पहुंचे तो बरी गांव में हड़कम्प की स्थिति रही। पखवाड़े भर पूर्व नायब तहसीलदार की अगुवाई में टीम चोरबना गांव चकरोड की नाप करने गई थी, जहां कुछ लोगों ने टीम पर हमला बोल दिया था, जिससे इस बार नाप के समय पुलिस पूरी तरह सतर्क रही। पुलिस चौकी प्रभारी सिरसा अनिल पांडेय चकरोड निर्माण तक टीम के साथ मौजूद रहे। नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल की अगुवाई में पहुंचे कानूनगों गौरीशंकर, प्रभात कुमार, हल्का लेखपाल कमला पांडेय ने दो घंटे के अथक प्रयास से चकरोड की नाप की, इसके बाद चकरोड का सीमांकन कर रास्ते के बीच रहे झांडियों को जेसीबी से उखड़वा कर रास्ता बना दिया। ल...