जयपुर, नवम्बर 27 -- लंबे समय से इंतजार के बाद भाजपा ने अपनी नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। संगठन में बदलाव को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चाएं चल रही थीं और अब 34 पदाधिकारियों की सूची जारी कर पार्टी ने इस पर विराम लगा दिया है। नई कार्यकारिणी में अनुभव, संगठनात्मक मजबूती और क्षेत्रीय संतुलन को प्राथमिकता दी गई है। जारी सूची के अनुसार, प्रदेश कार्यकारिणी में 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री, 7 मंत्री, 1 कोषाध्यक्ष, 1 सह-कोषाध्यक्ष, 1 प्रकोष्ठ प्रभारी और 7 प्रवक्ता शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही कुछ पुराने चेहरों को दोबारा जिम्मेदारी मिली है, जबकि कई दिग्गजों को इस बार बाहर कर दिया गया है। उपाध्यक्ष पद पर इस बार नाहर सिंह जोधा, मुकेश दाधीच और डॉ. ज्योति मिर्धा को दोबारा मौका दिया गया है। ये तीनों मौजूदा कार्यकारिणी में भी उपाध्यक्ष थे, इसलिए...