जयपुर, नवम्बर 8 -- त्योहारों और शादी-ब्याह के सीजन में बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ी राहत देने का फैसला किया है। यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने दुर्गापुरा (जयपुर)-बांद्रा टर्मिनस-दुर्गापुरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में एक-एक फेरे में संचालित की जाएगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह निर्णय यात्रियों की बढ़ती मांग और ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट को देखते हुए लिया गया है। रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) डॉ. सीमा शर्मा और मुख्य यातायात प्रबंधक (पीसीओएम) मदन देवड़ा के निर्देश पर पीएम सेल द्वारा इस स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। रेलवे के वरिष्ठ प्रवक्ता कमल जोशी ने बताया कि ट्रेन संख्या 09729 दुर्गापुरा (जयपुर)-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रविवार को द...