नई दिल्ली, जनवरी 15 -- भारत में कई राज्य हैं, जहां एक से बढ़कर एक खूबसूरत हिल स्टेशन मौजूद हैं। हिल स्टेशनों की बात आती है, तो हम सबसे पहले शिमला, मनाली का नाम ही लेते हैं। हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड हिल स्टेशन से भरे हुए हैं लेकिन क्या आप उन राज्यों के बारे में जानते हैं, जहां सिर्फ 1 हिल स्टेशन मौजूद है। जी हां, भारत में 5 ऐसे राज्य हैं, जिनमें केवल 1 ही हिल स्टेशन है और वहां लोग घूमने के लिए खूब जाते हैं। इन हिल स्टेशनों की चर्चा ज्यादा नहीं होती लेकिन इनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैं। चलिए आपको इन हिल स्टेशनों के बारे में बताते हैं।1- राजस्थान- माउंट आबू राजस्थान बड़ा राज्य है, जहां की संस्कृति, परंपरा देखने के लिए लोग दूर से आते हैं लेकिन यहां हिल स्टेशन सिर्फ माउंट आबू ही है। बाकि सभी भीड़-भाड़ वाले शहर हैं, जहां घूमने-देखने के लिए काफी...