गया, सितम्बर 11 -- पितृपक्ष मेले में पूर्वजों का पिंडदान करने राजस्थान से आए एक वृद्ध पिंडदानी की गुरुवार को बोधगया में मौत हो गई। मृतक की पहचान राजस्थान के टोंक जिले के पीपलू थाना अंतर्गत तहरपुरा गांव के निवासी 82 वर्षीय राम जीवन जाट के रूप में हुई है। वे अपने छोटे भाई रंगलाल जाट के साथ बुधवार को बोधगया पहुंचे थे। मृतक पिंडदानी के भाई ने बताया कि बुधवार की रात राम जीवन जाट की तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी। जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद रात में ही वे निगमा बौद्ध मठ स्थित आवासन स्थल लौट आए। गुरुवार की सुबह एक बार फिर उनकी तबीयत बिगड़ी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ये पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। मामले की सूचना मिलते ही बोधगया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने शव क...