जयपुर, अक्टूबर 3 -- राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी का तड़का! राज्य सरकार ने अपने लगभग 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (डीए) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। अब डीए 55% से बढ़कर 58% हो गया है। यह बढ़ोतरी जुलाई से लागू होगी और कर्मचारियों को इसका लाभ नवंबर के वेतन में नकद भुगतान के तौर पर मिलेगा। केंद्रीय कर्मचारियों के डीए बढ़ने के महज कुछ दिनों बाद राजस्थान सरकार ने भी सीएम की मंजूरी के साथ यह आदेश जारी कर दिया। वित्त विभाग ने कर्मचारी और पेंशनर्स को राहत देने के लिए अपने वॉलेट की झोली खोल दी है। राज्य के हर कोने में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी इस बढ़ोतरी का लाभ उठाएंगे। इसमें सचिवालय, मुख्यालय ही नहीं, बल्कि पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारी भी शामिल हैं। पेंशनर्स के लिए भी यह खु...