अयोध्या, अगस्त 20 -- अयोध्या। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी उत्तर प्रदेश के दौरे के क्रम में मंगलवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने हनुमानगढ़ी में माथा टेका और फिर राम मंदिर पहुंच कर रामलला का दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। उनकी अगवानी तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा अनिल मिश्र व मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव ने की और निर्माण सम्बन्धित आवश्यक जानकारी दी। दर्शन के बाद मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि पांच सौ सालों की प्रतीक्षा के बाद राम मंदिर का निर्माण समाज की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि हम सभी अपने जीवन काल में राम मंदिर में रामलला का दर्शन कर पा रहे हैं। उन्होंने मंदिर निर्माण के वास्तुशिल्प की भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की। बताया गया कि बुधवार को दे...