नई दिल्ली, जुलाई 28 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री ने राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति को सराहनीय बताया। चौहान ने कहा कि राजस्थान में इस महत्वपूर्ण योजना की प्रगति सराहनीय है। योजना के तहत राजस्थान में कुल कुल 7.46 लाख घर बनने हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा गया है कि बैठक के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने हाल ही में चालू वित्त वर्ष के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत राजस्थान को 4384 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इसमें मजदूरी के लिए 3,286 करोड़ रुपए, निर्माण सामग्री के लिए 944 करोड़ रुपए और प्रशासनिक व्यय के लिए 154 करोड़ रुपए शामिल ...