जयपुर, अक्टूबर 11 -- राजस्थान खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयोग (एफएसडीसीसी) की आंतरिक रिपोर्ट के अनुसार 81 दवा के नमूने सितंबर तक गुणवत्ता परीक्षण में विफल रहे हैं। इनमें सामान्य प्रयोग में आने वाली एंटीबायोटिक्स, पैरासिटामोल, हार्ट और लीवर संबंधी बीमारियों की दवाएं भी शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 30 सितंबर तक एकत्र किए गए 4125 दवा नमूनों में से 81 गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरे। वहीं, दवा फैक्टरियों के निरीक्षण के दौरान एकत्र किए गए कुल 5607 नमूनों में से 168 नमूने वित्तीय वर्ष 2024-25 में इसी तरह के परीक्षणों में विफल रहे। विभाग के आयुक्त टी. शुभमंगला ने कहा कि हाल ही में तीन बच्चों की मौत के बाद हमने डेक्सट्रोमेथॉर्फन कफ सिरप के छह नमूने एकत्र किए हैं, लेकिन सभी परीक्षण में खराब पाए गए। हमने कई अन...