पाली, दिसम्बर 18 -- राजस्थान के पाली जिले के रायपुर मारवाड़ उपखंड क्षेत्र के झूठा गांव में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक महिला ने अपने पांच मासूम बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। इस दर्दनाक घटना में एक साल के जुड़वां बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला सहित तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत रायपुर उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस के अनुसार, यह घटना गुरुवार सुबह करीब 10 बजे की है। महिला की पहचान सुमित्रा (30) पत्नी भाकर राम के रूप में हुई है। सुमित्रा अपने पांच बच्चों दीपू (5), दिव्या (3), काली (2) और एक वर्षीय जुड़वां नारू व प्रेम को लेकर गांव के एक कुएं पर पहुंची और सभी के स...