अलवर, दिसम्बर 11 -- राजस्थान के अलवर में बुधवार दोपहर एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। मालाखेड़ा रोड स्थित तिजारा फाटक के पास एक नर्सिंगकर्मी ने साबरमती एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। परंतु इस मौत के पीछे की कहानी सिर्फ आत्महत्या तक सीमित नहीं लग रही। शुरुआती जांच से सामने आए तथ्य कई सवाल खड़े कर रहे हैं-क्या यह महज तनाव में लिया गया कदम था, या किसी दबाव, धमकी या घरेलू विवाद ने उसे इस अंजाम तक पहुंचाया? घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है। जीआरपी के अनुसार 29 वर्षीय लोकेश, निवासी चांदपुर (मुंडावर), अलवर के एक निजी अस्पताल में नर्सिंगकर्मी था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह घटना से पहले काफी देर तक रेलवे ट्रैक पर बैठा रहा था। खास बात यह है कि उसने हेलमेट पहन रखा था-यह एक ऐसा तथ्य है जो जांच को क्राइम एंगल की ओर भी...