बूंदी, दिसम्बर 18 -- राजस्थान के बूंदी जिले के सदर इलाके में नेशनल हाईवे 52 पर बजरी से लदा एक डंपर एक कार पर पलट गया, जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि टायर फटने से डंपर अचानक बेकाबू हो गया और एक कार पर पलट गया, जिससे कार पूरी तरह से कुचल गई और उसमें बैठे लोग फंस गए। इस दौरान तीन भाइयों समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे उस वक्त हुई, जब पांचों लोग जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए कोटा जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मोइनुद्दीन (60), फरीउद्दीन (45), आजमीउद्दीन (40) और उनके चचेरे भाई सैफुद्दीन (28) के रूप में हुई है, जबकि सैफुद्दीन के पिता वसीउद्दीन (64) को मामू...