गोपालगंज, जुलाई 13 -- -अहिरौली टोला का था रहने वाला, मजदूरी के दौरान हुआ हादसा ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने की मांग की कुचायकोट। एक संवाददाता गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहिरौली टोला गांव निवासी एक युवक की राजस्थान में मजदूरी के दौरान हुई दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय उमेश सिंह के रूप में की गई है, जो लंबे समय से राजस्थान में रहकर मजदूरी करता था। जानकारी के अनुसार काम के दौरान उसके शरीर पर भारी बोरे गिर गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को जब मृतक का शव गांव पहुंचा, तो पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक की पत्नी रंजू देवी और दोनों बेटे आदर्श व रितिक का बिलख-बिलख कर रोना वहां मौजूद हर किसी को भावुक कर रहा था। गांव ...