जयपुर, अक्टूबर 12 -- राजस्थान में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। उत्तरी हवाओं के असर से सुबह-शाम हल्की सर्दी का एहसास होने लगा है। जयपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, करौली समेत कई जिलों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। हालांकि, दिन में धूप खिलने से लोगों को राहत भी मिली। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी और फिर उत्तरी हवाओं के कमजोर पड़ने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। शनिवार को प्रदेश में सबसे ठंडी रात उदयपुर में दर्ज हुई, जहां का न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। इसके अलावा नागौर में 16.9, पिलानी में 16.6, सीकर में 16.7, भीलवाड़ा और टोंक में 17 डिग्री, प्रतापगढ़ में 17.1, झुंझुनूं और बारां में 17.2, दौसा और चित्तौड़गढ़ में 17.8, जबकि अलवर और चूरू में तापमा...