भरतपुर, दिसम्बर 19 -- भरतपुर जिले की बयाना विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत की ओर से कराए गए विकास कार्यों को लेकर उठे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद अब प्रशासनिक स्तर पर जांच तेज हो गई है। विधायक निधि में कथित तौर पर 40 प्रतिशत तक कमीशन लेने के खुलासे के बाद जिला परिषद की टीम ने बयाना पंचायत समिति पहुंचकर विकास कार्यों की गहन जांच की और संबंधित फाइलें जब्त कर लीं। गुरुवार देर शाम भरतपुर जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेखा रानी व्यास के नेतृत्व में एक जांच टीम बयाना पहुंची। टीम में दो विकास अधिकारी, जिला परिषद के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) और लेखा अधिकारी भी शामिल थे। जांच दल ने सबसे पहले ग्राम पंचायत सीदपुर में विधायक निधि से कराए गए विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया और संबंधित दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए। जांच ...