नई दिल्ली, जनवरी 27 -- राजस्थान में मंगलवार से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी जयपुर सहित अलवर, सवाई माधोपुर, दौसा, भरतपुर संभाग के कई जिलों में सुबह से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। बारिश से पहले प्रदेश के कई हिस्सों में धूलभरी तेज हवाएं चलीं, जिससे अचानक मौसम में बदलाव महसूस किया गया। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 जिलों में बारिश और आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट, जबकि 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के प्रभाव से प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। इसी सिस्टम के चलते हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बरसात दर्ज की जा रही है।जयपुर में सुबह-सुबह बदला मौसम राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह करीब 5 बजे बूंदाबांदी शुरू ...