नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने रविवार को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से वापस लौटना शुरू कर दिया है, जबकि इसके लौटने की नॉर्मल डेट 17 सितंबर है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि आमतौर पर, प्रायद्वीपीय भारत में सर्दियों की शुरुआत से कुछ दिन पहले मॉनसून के वापस लौटने की प्रक्रिया 15 अक्टूबर को समाप्त हो जाती है। हालांकि, दिल्ली से मॉनसून की विदाई 25 सितंबर से शुरू होती है। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 2015 के बाद से यह मॉनसून की सबसे जल्दी वापसी है। 2015 में मॉनसून की वापसी 4 सितंबर को शुरू हुई थी। पुरानी व्यवस्था के तहत मॉनसून के वापस लौटने की शुरुआत की नॉर्मल डेट 1901-1940 के रिकॉर्ड के आधार पर 1 सितंबर हुआ करती थी। नई व्यवस्था के तहत भी 2020 के बाद से भी यह मॉनसून की सबसे जल्दी वापसी है, जब 1971-2019 के दौरा...