जयपुर, जनवरी 28 -- राजस्थान सरकार ने नई आबकारी और शराब नीति जारी की है। इसमें आबकारी ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है। इस बढ़ोतरी से देशी शराब, अंग्रेजी शराब और बीयर की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी। बढ़े हुए रेट 1 अप्रैल से लागू होंगे। जानकारी के मुताबिक, 5 रुपये से लेकर 20 रुपये तक रेट में बढ़ोतरी होगी।लाइसेंस रिन्युअल गारंटी में बढ़ोतरी फाइनेंस डिपार्टमेंट के निर्देशों के हिसाब से अभी जो ठेके चल रहे हैं, उनके लाइसेंस की रिन्युअल गारंटी फीस भी बढ़ाई जाएगी। इससे नई पॉलिसी के तहत ठेकेदारों को अब पहले से ज्यादा शराब बेचनी होगी। इसके अलावा रिव्यू के बाद प्रदेश में शराब बिक्री की समयावधि को 2 घंटे के लिए बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें- भाजपा नेता ने महिला पर बरसाए थप्पड़, वीडियो वायरल; क्या बोली कांग्रेस? यह भी पढ़ें- गोवा घुमाने के बहाने रेप! कांग्...