नई दिल्ली, जनवरी 14 -- मकर संक्रांति के पर्व पर राजस्थान में जहां दिनभर छतों पर पतंगों का रंगीन नजारा दिखा, वहीं शाम ढलते ही त्योहार कई जगहों पर मातम में बदल गया। पतंग लूटने के विवाद, चाइनीज मांझे और लापरवाही ने अलग-अलग जिलों में जानलेवा घटनाओं को जन्म दिया। भीलवाड़ा में पतंग लूटने के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई, सिरोही में चाइनीज मांझे से 7 महीने के बच्चे का गला कट गया, जबकि पाली में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से 14 साल के किशोर की मौत हो गई। जयपुर में आतिशबाजी, आसमान रोशनी से जगमगाया राजधानी जयपुर में मकर संक्रांति पर दिनभर पतंगबाजी का दौर चला। बरकत नगर, टोंक फाटक, सांगानेर और आसपास के इलाकों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक पतंग उड़ाते नजर आए। शाम होते ही कई इलाकों में जमकर आतिशबाजी हुई। रंग-बिरंगी रोशनी और पटाखों की आवाज से ...