नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार को उस वक्त प्रशासनिक गलियारे में हड़कंप मच गया, जब जिला प्रभारी और वन मंत्री संजय शर्मा एक जनसेवा शिविर के निरीक्षण के दौरान बुरी तरह भड़क गए। अव्यवस्थाओं और अधिकारियों की लापरवाही देख मंत्री का पारा इतना चढ़ गया कि उन्होंने जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा को दो टूक कह दिया, "कलेक्टर साहब, अब आप ही अपनी मर्जी से इस जिले को चलाओ, मैं जा रहा हूं।" इसके बाद मंत्री बैठक बीच में ही छोड़कर सीधे जयपुर के लिए रवाना हो गए। पूरा घटनाक्रम मंगलवार दोपहर करीब 2:00 बजे शुरू हुआ। प्रभारी मंत्री संजय शर्मा बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक सीकर के शहरी सेवा शिविर का जायजा लेने पहुंचे थे। वहां पहुंचते ही उन्होंने देखा कि ज्यादातर कर्मचारी अपनी सीटों से नदारद हैं और कुर्सियां खाली पड़ी हैं। जब मंत्री ने वहां...