झालावाड़, जून 26 -- राजस्थान में गुरुवार को कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई, इससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिल गई, लेकिन कुछ जगह जानलेवा हादसे भी हो गए। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए। इनमें से चार मौतें झालावाड़ जिले में तो दो मौतें बूंदी जिले में हुईं। इसके अलावा लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर जल भराव होने से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बिजली की चपेट में आने की ज्यादातर घटनाएं उस वक्त हुईं, जब लोग खेतों में काम कर रहे थे। जिसके बाद मौके पहुंची पुलिस ने सभी शवों को मोर्चरी में रखवा दिया। शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। आपातकालीन एवं बाढ़ नियंत्...