अलवर, दिसम्बर 19 -- राजस्थान के अलवर में बंदरों ने आतंक मचा रखा है। बीते दिनों में बंदरों के झुंड ने कई लोगों पर हमला बोला है। बंदरों के ताजे हमले का शिकार भाजपा के एएसी मोर्चा के जिला महासचिव दिनेश चौहान बने। बंदरों के झुंड ने अचानक उन पर हमला कर दिया। एक बंदर ने उनका कान नोचकर अलग कर दिया। उन्हें जयपुर रेफर किया गया है। अलवर के रामगढ़ कस्बे में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रहे हमलों से कस्बेवासी भय के साए में है बंदरों के हमलों के बीच जीने को मजबूर हो गए हैं। बीते कुछ महीनों में बंदरों के हमलों में सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। भाजपा के एएसी मोर्चा के जिला महासचिव दिनेश चौहान ने बताया कि वह गुरुवार शाम को अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। चौहान ने खुद क...