मुकेश माथरानी, अगस्त 20 -- राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक छात्रावास में रहने वाले बच्चों को वहां के वार्डन ने बिस्तर गीला करने की इतनी खतरनाक सजा दी कि मामला सामने आते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल यह वार्डन बिस्तर गीला करने पर यानी नींद में सू-सू करने पर नाबालिगों को सजा देने के लिए उन्हें लोहे की गर्म छड़ों से दागता था। इस बात की शिकायत एक बच्चे ने अपने परिजनों से कर दी, साथ ही बच्चे ने बतौर सबूत अपने शरीर पर लगे दागने के निशान भी दिखाए। आरोपी की पहचान भरतपुर निवासी नारायण गिरी के रूप में हुई है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि बच्चों के साथ अमानवीयता की यह घटना जिले के सेड़वा इलाके में स्थित आवासीय छात्रावास में हुई। यह होस्टल साल 2008 से हरपालेथर महादेव मंदिर समिति ...