जयपुर, दिसम्बर 12 -- राजस्थान में दिसंबर का महीना इस बार ठंड और मौसम के उतार-चढ़ाव के साथ आगे बढ़ रहा है। उत्तर भारत में सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का असर अब राज्य में भी दिखने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 18 दिसंबर को हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं 25 दिसंबर तक तापमान सामान्य रहने और क्रिसमस के बाद सर्दी बढ़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर राजस्थान के उत्तरी व पश्चिमी जिलों पर पड़ सकता है। खास तौर पर बीकानेर संभाग में शुक्रवार को कहीं-कहीं ऊंचाई वाले बादल छाने के आसार हैं। यह प्रणाली 18 दिसंबर को हल्की बारिश का कारण बन सकती है। विभाग का कहना है कि बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में नमी बढ़ने के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकत...