जयपुर, अगस्त 24 -- राजस्थान के बड़े हिस्से में बारिश अपना कहर बरपा रही है। कई इलाके पानी से डूब गए हैं। सड़कें टूट गई हैं, जिसके चलते कई इलाकों से संपर्क खत्म हो गया है। बारिश और बाढ़ जैसे हालातों के चलते दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। सैकड़ों लोगों को सुरक्षित इलाकों में पहुँचाया गया है, क्योंकि राज्य के पूर्वी हिस्सों में और बारिश होने का अनुमान है। बेकाबू हो रहे हालातों को देखते हुए आपदा को नियंत्रित करने के लिए कई इलाकों में सेना को तैनात किया गया है।कोटा, बूंदी समेत इन इलाकों का हाल-बेहाल मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अनुमानों और अभी के हालात के हिसाब से राज्य के आठ जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। इन जिलों में कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक और बूंदी सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को पिछले 24 घंटों में बूंद...