भीलवाड़ा, जुलाई 19 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के फुलिया कलां थाना क्षेत्र में एक मोटर साइकिल पर 8 बच्चों समेत कुल 9 लोगों को बैठाकर ले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि वीडियो में दिख रहा युवक खामोर कालबेलिया बस्ती निवासी गोवर्धन कालबेलिया है, जो कि स्कूल की छुट्टी के बाद अपने परिवार एवं भाइयों के आठ बच्चों को मोटर साइकिल पर बैठाकर स्कूल से कालबेलिया बस्ती अपने घर लेकर आ रहा था। इस दौरान उसने सभी आठों बच्चों की जान खतरे में डालते हुए उन्हें एक बाइक पर बैठा लिया, इनमें से एक बच्चे को उसने अपने कंधे बिठाया तो एक को बाइक पर सीट के पीछे लगी ग्रिल पर लटका रखा था। सबसे हैरानी की बात यह है कि इतने बच्चों को स...