जयपुर, अक्टूबर 3 -- राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। राज्य में मानसून के जाने के बाद भी बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को जयपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन अचानक हुई तेज बरसात से यातायात और जनजीवन प्रभावित भी हुआ। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार शाम जयपुर में हुई तूफानी बारिश से शहर की सड़कों पर पानी भर गया। कई इलाकों में बिजली गुल हो गई और ट्रैफिक जाम की स्थिति भी देखने को मिली। राजधानी जयपुर के अलावा दौसा, अलवर, धौलपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में भी बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि यह बारिश अरब सागर में बने लो-प्रेशर सिस्टम और पश्चिमी विक्षोभ के असर से हो रही है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंट...