नई दिल्ली, जनवरी 16 -- राजस्थान में ठंड के तेवर अब धीरे-धीरे नरम पड़ने लगे हैं। प्रदेश के लोगों को आज से सुबह और शाम की तेज सर्दी से कुछ राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 17 जनवरी से प्रदेश में उत्तरी हवा का प्रभाव कमजोर होगा, जिससे तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। हालांकि, उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अभी सर्द हवा और कोहरे का असर बना रहेगा। इधर, सर्दी और घने कोहरे को देखते हुए हनुमानगढ़ जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। जिला कलेक्टर ने 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों की छुट्टियां 16 और 17 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। प्रशासन का कहना है कि लगातार कम तापमान और सुबह के समय कोहरे के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है, इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लि...