जयपुर, सितम्बर 26 -- राजस्थान में मानसून के बादल अब विदा लेने लगे हैं और मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। बीते कुछ दिनों से राज्य में बारिश का दौर थमा हुआ है और इसके साथ ही रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। सिरोही के बाद अब दौसा भी उन शहरों में शामिल हो गया है, जहां पारा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर, दिन के समय कई शहरों में अभी भी तेज धूप और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में अब रातें ठंडी होने लगी हैं। सिरोही में न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि दौसा में यह 19.5 डिग्री रहा। नागौर और पाली में भी तापमान 21 डिग्री के करीब रहा। पिलानी और अजमेर में न्यूनतम तापमान क्रमशः 21.3 और 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसका सीधा असर यह है कि इन शहरों में लोग रात के समय...