जयपुर, अक्टूबर 28 -- राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी, उनकी पत्नी और उनके एक सहयोगी के खिलाफ दो निजी कंपनियों के माध्यम से रिश्वत की रकम के लेन-देन से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में FIR दर्ज की है। जिसके अनुसार आरोपी अधिकारी ने रिश्वत की रकम सीधे ना लेकर अपनी पत्नी को उन कंपनियों में झूठी नौकरी दिलवाई और ऑफिस जाए बिना सैलरी के जरिए रिश्वत की रकम ली। एसीबी ने बताया कि इस दौरान अधिकारी की पत्नी के खाते में कम से कम 50 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए। इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 17 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज की। जिसमें राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड के संयुक्त निदेशक प्रद्युम्न दीक्षित और उप निदेशक राकेश कुमार कमलेश पर फर्जी ठेकों की आड़ में रिश्वत भुगतान कराने का आरोप लगाया ग...