नई दिल्ली, जनवरी 22 -- राजस्थान में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) ने राज्य की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है। SIR के तहत जारी की गई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में मुख्यमंत्री, विधानसभा स्पीकर और 15 मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्रों में उनके 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत के अंतर से ज्यादा वोट कटने का खुलासा हुआ है। सबसे ज्यादा नाम उन मतदाताओं के हटाए गए हैं, जो दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके हैं या जिनकी मृत्यु हो चुकी है। इस बड़े पैमाने पर हुई वोट कटौती को आने वाले चुनावों से पहले एक अहम सियासी संकेत माना जा रहा है। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के आंकड़ों के मुताबिक, 12 में से 11 कैबिनेट मंत्रियों और 9 में से 4 राज्य मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्रों में वोट कटौती का आंकड़ा उनके चुनावी जीत के अंतर से ज्यादा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमं...