नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- राजस्थान में नए साल का जश्न इस बार बारिश की बूंदों और घने कोहरे के बीच मनेगा। उत्तर भारत में सक्रिय हो रहे एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की है। इस मौसमी बदलाव से न केवल तापमान में गिरावट आएगी, बल्कि नए साल के स्वागत की तैयारियों में भी खलल पड़ सकता है। पश्चिमी विक्षोभ का असर: इन जिलों में होगी बारिश मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, एक 'स्ट्रॉन्ग सिस्टम' सक्रिय होने जा रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर 31 दिसंबर को देखने को मिलेगा। विभाग ने बताया है कि इस दिन बीकानेर, जोधपुर, अजमेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में बादल...