जयपुर, अक्टूबर 2 -- राजस्थान में विजयादशमी पर रावण दहन का उत्सव इस बार पूरी तरह से रोमांच, हादसों और चौंकाने वाले नज़ारों से भर गया। कहीं रावण के साथ कुंभकर्ण भी धराशायी हो गया, तो कहीं पटाखे सीधे भीड़ पर बरस पड़े। कुछ जगह पर बारिश ने रंग में भंग डाल दिया, तो कुछ स्थानों पर टेक्नोलॉजी का जलवा देखने को मिला। कोटा से लेकर उदयपुर, जयपुर, जोधपुर और श्रीगंगानगर तक दशहरा मैदान इस बार आग और धमाकों से गूंजते रहे। श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में दशहरा मैदान पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब रावण के साथ कुंभकर्ण का पुतला भी लपटों में समा गया। आतिशबाजी के बीच एक हादसा भी हो गया-कुंभकरण का जलता हुआ हिस्सा अचानक एक युवक पर गिर पड़ा। युवक लक्ष्मण राठौड़ घायल हो गया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन कुछ ही देर बाद मंच से ऐलान हुआ-"बुर...