जयपुर, जनवरी 21 -- जयपुर में चार साल के एक मासूम के दिल के छेद के ऑपरेशन को लेकर सरकारी दावों और परिजनों की सच्चाई आमने-सामने आ गई है। एक तरफ जयपुर सीएमएचओ (फर्स्ट) और उनके अधीन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) की टीम इस इलाज को अपनी सफलता बता रही है, तो दूसरी तरफ बच्चे के माता-पिता साफ कह रहे हैं कि पूरा इलाज उन्होंने अपने दम पर करवाया, सरकार की ओर से न कोई आर्थिक मदद मिली और न ही कोई ठोस सहयोग।सरकारी दावा बनाम परिवार की कहानी सीएमएचओ कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि RBSK टीम के प्रयासों से चार साल के रुद्र का दिल का ऑपरेशन फ्री में कराया गया। दावा किया गया कि टीम ने बच्चे को चिन्हित किया, रेफर किया और इलाज में सहयोग किया। लेकिन रुद्र के माता-पिता प्रेरणा और करण योगी का कहना है कि यह दावा पूरी तरह झूठा है। उन...