जयपुर, जनवरी 11 -- देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजस्थान में भी सर्दी का सितम जारी है। रविवार को राजस्थान के कुछ इलाकों में भीषण शीतलहर चली और पूर्वी तथा पश्चिमी हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने 12 और 13 जनवरी को राजस्थान के अलग-अलग जिलों में कड़ाके की शीतलहर के साथ घने कोहरे की चेतावनी दी है। राजस्थान के कुछ जिलों में इसको लेकर रेड अलर्ट तो कुछ जिलों में ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है।देखा जा रहा घना कोहरा राजस्थान में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। राजधानी जयपुर में रविवार सुबह 9.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर अत्यंत घना कोहरा देखा गया, जबकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा दर्ज किया गया।फतेहपुर में माइनस ...