अलवर, दिसम्बर 18 -- राजस्थान में एक गेस्ट हाउस में आग लगने से एक आदमी की मौत हो गई। इस घटना में दम घुटने से 4 लोग बीमार पड़ गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने के बाद आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद होटल प्रबंधन फरार हो गया। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। राजस्थान के अलवर जिले के नीमराणा में हीरो चोक पर बने जय गेस्ट हाउस में देर रात अज्ञात कारणों से आग लग जाने से एक युवक की मौत हो गई जबकि चार लोगों के झुलसने की जानकारी सामने आई है। मामले की सूचना लगते ही नीमराणा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया। दम घुटने से बीमार पड़े चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने के बाद आसपास के लोगों में कोहराम मच गया। नीमराणा डीएसपी चारुल गुप्ता में बताया की जापानी जॉन के पास बन...