जयपुर, अक्टूबर 20 -- दीपावली 2025 का त्योहार इस बार राजस्थानवासियों के लिए खासतौर पर सुखद रहने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 20 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। कहीं भी बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है, जिससे लोगों को दिवाली के उल्लास में किसी भी तरह की बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। साफ आसमान, हल्की ठंड और खुशनुमा हवा-इन सबके साथ यह दीपोत्सव मौसम के लिहाज से बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बताया है कि 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2025 तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। इसका मतलब है कि दीपावली के दिन प्रदेश के किसी भी इलाके में बारिश की संभावना नहीं है। चाहे आप जयपुर में हों या जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर या कोटा में-हर जगह लोग बिना मौसम की चिं...