रणथंभौर, दिसम्बर 30 -- गांधी परिवार में खुशियों का माहौल है। नए साल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के घर शहनाई बज सकती है। प्रियंका के बड़े बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग को शादी के लिए प्रपोज किया है। उन्होंने शादी के लिए हामी भी भर दी है। औपचारिक ऐलान के बाद गांधी परिवार ने रिंग सेरेमनी की तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, गांधी परिवार ने इस कार्यक्रम के लिए राजस्थान के रणथंभौर को चुना है।प्रियंका गांधी का है खास नाता जानकारी के मुताबिक, प्रियंका गांधी को अक्सर अपने बच्चों और परिवार के साथ राजस्थान के रणथंभौर में देखा जाता रहा है। वह अक्सर छुट्टियां बिताने जाती रहती हैं। लोकल गाइड और वाइल्डलाइफ स्पेशलिस्ट से बिना किसी तामझाम के मिलते-जुलते देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रणथंभौर उनके ...