जयपुर, जनवरी 13 -- राजस्थान से 81 करोड़ की एमडी ड्रग जब्ती की खबर सामने आई है। ये जब्ती राजस्व खूफिया निदेशालय (DRI) ने स्थानीय पुलिस की मदद से की है। इसमें 6 तस्करों को भी दबोचा गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, एक ट्रक में मुर्गी के फीड के कट्टों के बीच में 270 किलोग्राम एमडी ड्रग दबी थी, जिसे तस्करों द्वारा तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।हरियाणा में पकड़े आरोपियों से मिली लीड जानकारी में सामने आया है कि दिल्ली की DRI टीम करीब 2 महीने से इन लोगों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई थी। टीम ने हरियाणा स्थित एक फैक्ट्री में दबिश दी तो 2 आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ हुई तो मालूम चला कि फैक्ट्री से सामान को दूसरे स्टेट में सप्लाई करने के लिए ले जाया जा रहा है। ऐसे में टीम और ज्यादा एक्टिव हो गई। यह भी पढ़ें- जहां पानी नहीं था, वहां भ...