नई दिल्ली, जनवरी 22 -- राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से बारिश और बादलों का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के 6 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, यह सिस्टम कमजोर नहीं पड़ेगा और इस पूरे सप्ताह मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं उत्तर-पूर्वी जिलों में घने कोहरे ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के जिलों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव अधिक रहेगा। इसी के चलते आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। खास बात यह है कि इस सिस्टम के तुरंत बाद एक नया और बैक-टू-बैक वेस्टर्न डिस्ट...