जयपुर, नवम्बर 6 -- राजस्थान एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जालोर जिले के सांचौर में एक मौलवी को अफगानिस्तानी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़ाव के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मौलवी ओसामा उर्फ उसामा उमर पिछले चार सालों से इस आतंकी संगठन के टॉप कमांडरों के संपर्क में था। एटीएस ने उसे पूछताछ के बाद बुधवार को आधिकारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस सूत्रों के अनुसार, उसामा इंटरनेट कॉलिंग के जरिए टीटीपी के कमांडरों से बातचीत करता था। उसके फोन से कई अहम डिजिटल साक्ष्य भी मिले हैं। जांच में सामने आया है कि वह राजस्थान में अन्य युवाओं को भी इस आतंकी संगठन से जोड़ने के लिए दबाव बना रहा था। हालांकि अब तक किसी तरह की विदेशी फंडिंग या हथियार सप्लाई की जानकारी नहीं मिली है। एटीएस ने 31 अक्टूबर को राजस्थान के...