अजमेर, अक्टूबर 29 -- राजस्थान का पुष्कर पशु मेला हर साल अपनी भव्यता और अनोखेपन के लिए सुर्खियों में रहता है। ऊंट, घोड़े और विदेशी नस्लों के पशु इस मेले की पहचान बन चुके हैं, लेकिन इस बार चर्चा का केंद्र न कोई घोड़ा है, न ऊंट - बल्कि एक भैंसा, जिसका नाम ही है 'अनमोल'। और नाम के मुताबिक, इसकी कीमत भी किसी हीरे-जवाहरात से कम नहीं - पूरे 23 करोड़ रुपये! मेले में पहुंचा 'अनमोल' अब सोशल मीडिया का स्टार बन चुका है। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वायरल वीडियो में यह विशालकाय भैंसा हजारों लोगों की भीड़ से घिरा नजर आता है। कोई उसकी काया पर मोहित है, तो कोई उसकी कीमत सुनकर अवाक रह गया। वीडियो में एक व्यक्ति जब इसके मालिक से पूछता है, "भाई साहब, इसकी कीमत कितनी है?" तो मालिक मुस्कुराकर जवाब देते हैं - "तेईस करोड़ रुपये।" यह सुनते ही आसपास मौजूद लोग सन्न रह...