जयपुर, जुलाई 18 -- राजस्थान पुलिस ने सूबे में आपराधिक वारदातों को कम करने के लिए 25 मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों की एक नई लिस्ट जारी की है। इसमें गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े कुछ बदमाशों के नाम भी शामिल हैं। अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने गुरुवार को यह लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में गंभीर अपराधों में शामिल 12 नए अपराधियों के नाम भी शामिल हैं। इनमें से कई बदमाशों पर तो लाखों रुपये का नकद इनाम है। इसके साथ ही एडीजी ने सूबे के तमाम पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लिस्ट में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने को कहा है। एडीजी ने जयपुर और जोधपुर के पुलिस आयुक्तों, सभी रेंज आईजी, जिला एसपी, डीसीपी, जीआरपी अधिकारियों और एटीएस/एसओजी इकाइयों को इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज करने के निर्देश दिए हैं। एडीजी ने कहा कि ये 2...